What is Domain Name in Hindi
डोमिन नेम क्या है

What is Domain Name in Hindi
डोमिन नेम क्या है

 

यदि आप वेबसाइट बनाने की सोच रहे हैं, तो सबसे पहले आपके सामने एक सवाल आएगा, क्या आपके पास डोमिन नेम है? काफी लोगों को डोमिन नेम को लेकर कन्फूशन होता है. तो आज हम बात करेंगे डोमिन नेम क्या है.

डोमिन नेम कई अलग अलग नाम से जाना जाता है

  • वेब एड्रेस | Web Address
  • वेब यूआरएल | Web URL
  • डी एन एस | DNS
  • डोमिन नेम सिस्टम | Domain Name System Kya hai

डोमिन नेम क्या है | Domain Name Kya Hai
What is Domain Name in Hindi

आसान शब्दों में, यदि आपकी वेबसाइट एक ऑनलाइन बिज़नेस शोप है, तो डोमिन नेम उसका पता है। जो लोग आपकी वेबसाइट पर जाना चाहते हैं, वेह इंटरनेट ब्राउज़र के यूआरएल बार में डोमिन नेम लिखकर आपकी वेबसाइट देख सकते हैं. जेसे की www.youtube.com YouTube की वेबसाइटका डोमिन नेम है. हम ब्राउज़र के यूआरएल बार में www.youtube.com लिखकर YouTube की वेबसाइट देख सकते हैं.

For Example, जब हम हमारे मोबाइल में नया फ़ोन नंबर ऐड करते हैं, तो हम नंबर के साथ वह नंबर जिसका है उसका नाम भी ऐड करते हैं. जैसे की, आपके मोबाइल में, आपके मित्र अशोक का कॉन्टेक्ट नंबर सेव किया हुआ है. अब, जभ्भी आप अशोक के नाम को टच करते हैं, तो आपके मोबाइलको पता है कि आपने अशोक के नाम पर कौनसा नंबर सेव किया हुआ है और उस नंबर पर कॉल जोड़ देता है.

डोमिन नेम सिस्टम | Domain Name System Kya Hai
What is Domain Name System in Hindi

डोमिन नेम भी कुछ इसी तरह से काम करता है। इंटरनेट केबलसे जुड़े हुए कंप्यूटर का एक बड़ा सा नेटवर्क है. हर एक कंप्यूटर को पहचानने के लिए उसे एक नंबर दिया जाता है, जिसे आईपी एड्रेस कहते हैं. for example, 77.249.77.1 anshlok.in का आईपी एड्रेस है. अब हर एक वेबसाइट के IP Address को याद रखना बहुत मुश्किल है. इस समस्या को हल करने के लिए डोमिन नेम का आविष्कार किया गया था.

अब यदि आप किसी वेबसाइटको देखना चाहते हैं, जैसे कि YouTube, Facebook तो आपको उस वेबसाइट का आईपी एड्रेस याद रखने की जरूरत नहीं है. इसके बजाय, जब आप अपने इंटरनेट ब्राउज़र के URL बार में वेबसाइट का डोमिन नेम टाइप करते हैं for example youtube.com टाइप करते हैं, तो डोमिन नेम ब्राउज़रको उस वेबसाइट का आईपी एड्रेस क्या है वह बताएगा और ब्राउज़र आपको youtube.com वेबसाइट दिखाएगा।

Youtube डोमिन नेम है और YouTube के पीछे जो.com लगते है उसे डोमिन एक्सटेंशन कहते है. .com .net .in .org जैसे कई अलग-अलग एक्सटेंशन में उपलब्ध है. जिनमेसे .com सबसे लोकप्रिय है.

यदि आप डोमिन एक्सटेंशन के बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं, कौन सा एक्सटेंशन आपकी वेबसाइट के लिए बेहतर है? श्रेष्ठ डोमिन नेम कैसे चुनें? डोमिन नेम रजिस्टर कैसे करें? इन सभी प्रश्नों के उत्तरकी लिंक निचे दी गई है।

Leave a Reply

You may also like