Difference Between Static Website and Dynamic Website in Hindi
स्टैटिक वेबसाइट और डायनामिक वेबसाइट के बीच में क्या फर्क है

Difference Between Static Website and Dynamic Website in Hindi
स्टैटिक वेबसाइट और डायनामिक वेबसाइट के बीच में क्या फर्क है

 

यदि आप वेबसाइट बनाने की सोच रहे है तो आपको स्टेटिक और डायनामिक वेबसाइट के बारे मे पता होना चाहिए. काफी लोगोको स्टैटिक वेबसाइट और डायनामिक वेबसाइट के बीच में क्या फर्क है यह पता नहीं होता. इस ब्लॉग में हम जानेंगे की स्टैटिक वेबसाइट और डायनामिक वेबसाइट के बीच में क्या फर्क है. (Difference Between Static website and Dynamic Website in Hindi), स्टैटिक वेबसाइट किसे कहते है? (What is Static Website in Hindi), डायनेमिक वेबसाइट किसे कहते है? (What is Dynamic Website in Hindi).

मूल रूप से वेबसाइट दो प्रकार की होती है.

  • स्टेटिक वेबसाइट
  • डायनामिक वेबसाइट

स्टैटिक वेबसाइट और डायनामिक वेबसाइट के बीच में क्या फर्क है | Static or Dynamic Website Me Kya Fark Hai
Difference Between Static website and Dynamic Website in Hindi

आसान शब्दों में, यदि आपकी वेबसाइट स्टेटिक है और आपको वेबसाइट में कोई चेंज करना है, जैसे के वेबसाइट के कंटेंट में चेंज करना है, या फोटोग्राफ चेंज करने हैं तो आपको किसी वेब डेवलपर को हायर करना पड़ेगा. क्योंकि स्टेटिक वेबसाइट को मैनेज करने के लिए कोडिंग नॉलेज होना आवश्यक हैं. वही दूसरी और डायनामिक वेबसाइट के कन्टेन्ट को आप बड़ी आसानी से एडमिन डैशबोर्ड से मैनेज कर सकते है. इसके लिए किसी प्रकार के कोडिंग नॉलेज की आवश्कयता नहीं हैं.

यदि आप एक नई वेबसाइट बनाने की सोच रहे हैं, तो आपको स्टैटिक और डायनामिक वेबसाइट के फायदे और नुकसान के बारेमा जानना जरुरी हैं. फिर तय करें कि आपके लिए कौन सी वेबसाइट बेहतर हैं। तो आइए इसे थोड़ा डिटेल में समझते हैं.

स्टैटिक वेबसाइट किसे कहते है? Static Website Kise Kahate Hain
What is Static Website in Hindi

स्टैटिक वेबसाइट बहुत ही बेसिक तरीके से HTML, CSS और थोड़ी बहुत JavScript का यूज़ करके बनाई जाती हैं. बेसिक HTML स्ट्रक्चर होने के कारण एक तो यह कम समय में तैयार होती है, पेज लोडिंग टाइम कम रहता है और डेवलपमेंट का खर्चा भी काम आता है. स्टैटिक वेबसाइट होस्टिंग के लिए ना तो डेटाबेस चाहिए और ना ही सर्वर साइड स्क्रिप्टिंग, तो बिजी होस्टिंग से काम चल जाता है तो होस्टिंग का खर्चा भी कम आता है.

स्टैटिक वेबसाइट का सबसे बड़ा disadvantage यह है कि स्टैटिक वेबसाइट में जो कंटेंट होते हैं वह सारे HTML कोड में होते हैं तो यदि आपको वेबसाइट कंटेंट में कुछ चेंज करना है या कुछ नया ऐड करना है तो आपको HTML कोड में चेंज करना पड़ेगा. इसका यह मतलब है कि चेंज करने के लिए आपके पास कोडिंग नॉलेज होना जरूरी है या फिर आपको किसी वेब डेवलपर को हायर करना पड़ेगा.

डायनेमिक वेबसाइट किसे कहते है? Dynamic Website Kise Kahate Hain
What is Dynamic Website in Hindi

डायनेमिक वेबसाइट को बनाने के लिए सिर्फ HTML और CSS का यूज नहीं होता इसके अलावा डेटाबेस, सर्वर साइड स्क्रिपटिंग जैसे कि php, .net, java आदि यूज होता है. डायनेमिक वेबसाइट का सबसे बड़ा फायदा यह है कि वह डेटाबेस से कनेक्ट होती है. वेबसाइट में जो भी कंटेंट ऐड करते हैं वह सारा कंटेंट डाटाबेस में स्टोर होता है, जिसे CMS यानी कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम से बड़ी आसानी से अपडेट या मैनेज किया जा सकता है.

आइये ऐसे थोड़ा डिटेल में समझते है. फेसबुक एक डायनेमिक वेबसाइट है. यदि  हम फेसबुक की वेबसाइट पर लॉगिन  करते हैं वहां पर हमें हमारा नाम स्टेटस और उधर डिटेल्स दिखाता है. यह सारी डिटेल फेसबुक के डेटाबेस में स्टोर होती है. अब यदि हम हमारी प्रोफाइल में जाकर हमारा नाम चेंज करके अपडेट करते हैं तो वह नाम फेसबुक के डेटाबेस में चेंज होता है और डिस्प्ले में भी नाम चेंज हो जाता है. यह चेंज करने के लिए आपको किसी तरह का कोड चेंज करने की जरूरत नहीं है  हम फेसबुक का जो CMS सिस्टम है वहां से बड़ी आसानी से डिटेल चेंज कर सकते हैं.

यदि आपकी वेबसाइट डायनामिक है तो आपको किसी डेवलपर या कोडिंग नॉलेज की जरुरत नहीं है CMS से बड़ी आसानी से वेबसाइट अपडेट कर सकते है. स्टैटिक वेबसाइट के मुकाबले डायनेमिक वेबसाइट ज्यादा इंटरएक्टिव और फंक्शनल लगती है. बड़ी आसानीसे SEO और सोशल मीडिया का इंटीग्रेशन कर सकते है|  डेवलपमेंट कॉस्ट और टाइम थोड़ी ज्यादा रहता है पर मेंटेनन्स खर्चा बच जाता है.

अब सवाल यह है कि आपके लिए कौनसी वेबसाइट बेहतर है? यदि आपको सिर्फ कंपनी इनफार्मेशन डिस्प्ले करनी है जिसमें ज्यादा चेंज नहीं करना है तो स्टेटिक वेबसाइट आपके लिए बहेतर है| और यदि आपको वेबसाइट में अपडेट करने है, आपकी ऑनलाइन शोइंग eCommerce वेबसाइट है तो डायनामिक वेबसाइट आपके लिए बहेतर रहेगी.

मेरी राय मने तो आपकी requirement स्टैटिक हो या डायनामिक आप वेबसाइट डायनामिक ही बनवाए. India me वर्तमान वेब मार्केट को देखें तो डायनामिक और स्टैटिक वेबसाइट की कॉस्ट में ज्यादा फर्क नहीं हे. जिसके सामने डायनामिक वेबसाइट का फायदे बहुत ज्यादा है.

Leave a Reply

You may also like