डोमिन होस्टिंग के चार्जिस अलग अलग सर्विस प्रोवाइडर के अलग अलग होते है. कही पर डोमिन किफायती होता है तो कही पर होस्टिंग. और इसीलिए कईबार लोग डोमिन एक जगसे खरीदते है और होस्टिंग कही और से. अब डोमिन होस्टिंग अलग अलग जगह से खरीद तो लिया पर दिक्कत वहापर आती है के एक सर्विस प्रोवाइडर के डोमिन को दूसरे सर्विस प्रोवाइडर के होस्टिंग पर पॉइंट करवाना पड़ता है. यह रॉकेट साइंस नहीं है, लेकिन जो कोई पहली बार इससे निपट रहा है, उसे यह उलझा हुआ और कन्फुसिंग लग सकता है. लेकिन एक सर्विस प्रोवाइडर के डोमिन को दूसरे सर्विस प्रोवाइडर के होस्टिंग पर पॉइंट करवाना आसान है. आज हम गोडैडी में रजिस्टर किये गए डोमिन को नेमचिप होस्टिंग पर पॉइन्ट करेंगे | GoDaddy Domain Ko NameCheap Hosting Par Kaise Point Kare | Point GoDaddy Domain to NameCheap Hosting in Hindi
आपके नेमचिप होस्टिंग का नेम सर्वर खोजें
आमतौर पर, ज्यादातर होस्टिंग कंपनी चेकआउट के दौरान नेम सर्वर दे देती है और आप होस्टिंग सी पीनल सेभी नेम सर्वर ले सकते है. लेकिन नेमचिप की सिस्टम थोड़ी अलग है, चेक आउट प्रोसेस कम्पलीट करके बाद एक इमली द्वारा नेम सर्वर भेजते है. वह ईमेल कुछ इस तरह दिखता है.
यह आपका नेमचीप नेमसर्वर
- dns1.namecheaphosting.com
- dns2.namecheaphosting.com
Point GoDaddy Domain to NameCheap Hosting in Hindi
गोडैडी डोमिन को नेमचिप होस्टिंग पर कैसे पॉइन्ट करे
- गोडेडी अपने अकाउंट में लॉगिन करें
- अगली स्क्रीन पर आपके सामने आपके रजिस्टर किए हुए डोमिन नेम का लिस्ट आ जाएगा
- उस डोमिन पर क्लिक करे जिसे आप नेमचीप पर होस्ट करना चाहते है
- डी एन इस (DNS) पर क्लिक करे
- अगली विंडो में थोड़ा निचे की और स्क्रॉल करे वह आपको कस्टम ऑप्शन मिलेगा
- कस्टम ऑप्शन सेलेक्ट करे और ऐड नेमसर्वर बटन पर पर क्लिक करे
- अपने नेमचीप ईमेल से नेमसर्वर कॉपी करके यहाँ पेस्ट करे
- दोनों नेमसर्वर डालने के बाद सेव बटन प्रेस करे